वचन
शब्द के जिस रुप से व्यक्ति या वस्तु के एक या अनेक होने का ज्ञान
हो, उसे वचन कहते है ।
वचन के भेद
एकवचन – शब्द के जिस रुप से एक ही वस्तु का ज्ञान हो, उसे एकवचन
कहते है ।
जैसे – लड़्का, घोड़ा, पुस्तक आदि ।
बहुवचन – शब्द के जिस रुप से एक से अधिक वस्तुओं का ज्ञान हो,
उसे बहुवचन कहते है ।
जैसे – लड़्के, घोड़े, पुस्तके आदि ।
बहुवचन बनाने के नियम
1. अकारान्त स्त्रीलिंग संज्ञा शब्दों के अन्तिम ‘अ’ को ‘एँ’ कर
देते है ।
एकवचन बहुवचन
एकवचन बहुवचन
आँख आँखे पुस्तक पुस्तकें
बात बातें गाय गायें
रात रातें भैस भैसें
2. आकारान्त पुल्लिंग शब्दों मे ‘आ’ को ‘ए’ कर देते है -
एकवचन बहुवचन एकवचन बहुवचन
घोड़ा घोड़े बेटा बेटे
गधा गधे कुत्ता कुत्ते
लड़्का लड़्कें मुर्गा मुर्गें
कपड़ा कपड़े पहिया पहियें
अपवाद – सम्बन्धवाचक और संस्कृत के कुछ आकारान्त शब्दो का रुप
नही बदलता ।
जैसे – चाचा चाचा पिता पिता
नाना नाना यौद्धा यौद्धा
3. आकारान्त स्त्रीलिंग संज्ञा शब्दों के आगे ‘ए’ लगा देते है
–
एकवचन बहुवचन एकवचन बहुवचन
माता माताएँ महिला महिलाएँ
माला मालाएँ गाथा गाथाएँ
कन्या कन्याएँ सभा सभाएँ
पाठशाला पाठशालाएँ शिला शिलाएँ
लता लताएँ अध्यापिका अध्यापिकाएँ
४. इकारान्त और ईकारान्त स्त्रीलिंग शब्दों मे ‘याँ’ लगाकर ईकारान्त
की ई को ह्र्स्व इ में बदल देते है
एकवचन बहुवचन एकवचन बहुवचन
जाति जातियाँ विधि विधियाँ
तिथि तिथियाँ नारी नारियाँ
रीति रीतियाँ नदी नदियाँ
लड़्की लड़कियाँ कटोरी कटोरियाँ
कहानी कहानियाँ थाली थालियाँ
रानी रानियाँ स्त्री स्त्रियाँ
५. ‘या’ अन्त वाले स्त्रीलिंग शब्दों के अन्त में ‘याँ’ हो जाता
है ।
एकवचन बहुवचन एकवचन बहुवचन
चिड़िया चिड़ियाँ गुड़िया गुड़ियाँ
लुटिया लुटियाँ डिबिया डिबियाँ
चुहिया चुहियाँ कुतिया कुतियाँ
खटिया खटियाँ बिछिया बिछियाँ
६. कुछ शब्दो में ‘उ’,’ऊ’, तथा ‘औ’ के साथ बहुवचन बनाते समय ‘ऍँ’
जोड़ देते है और दीर्घ ‘ऊ’ को
ह्रस्व ‘उ’ में बदल देते है –
एकवचन बहुवचन एकवचन बहुवचन
वस्तु वस्तुएँ बहू बहुएँ
धेनू धेनुएँ वधू वधुएँ
गौ गौएँ
७. कुछ शब्दों में दल, वृन्द, गण, जन, लोग आदि शब्द जोड़कर भी
उसके बहुवचन रुप बनाए जाते है -
एकवचन बहुवचन एकवचन बहुवचन
गुरु गुरुजन आप आपलोग
विद्यार्थी विद्यार्थीगण अध्यापक अध्यापकगण
मित्र मित्रवर्ग हम हम लोग
अमीर अमीर
लोग सेना सेना दल
गरीब गरीब लोग टिड्डी
टिड्डी दल
शिक्षक शिक्षक
वर्ग दुश्मन दुश्मन लोग
८. कुछ शब्दों के एकवचन और बहुवचन दोनों में समान रुप रहते है
–
एकवचन बहुवचन एकवचन बहुवचन
जल जल भाई भाई
फल फल बाजार बाजार
बालक बालक मुनि मुनि
कवि कवि ऋषि ऋषि
वारि वारि प्रेम प्रेम
हाथी हाथी क्रोध क्रोध
विशेष – कई शब्द एक वचन और बहुवचन में समान होते है, परन्तु कारक
चिन्ह (ने, में, को, आदि)
पीछे लगाने से बहुवचन बनाते समय उन शब्दों के पीछे ‘ओ’ जोंड़ देते
है
एकवचन बहुवचन एकवचन बहुवचन
बालक ने बालकों
ने ऋषि को ऋषियों को
घर में घरों
में हिन्दु ने
हिन्दुओं ने
चोर से चोंरो
से साधु के लिए साधुओं के लिए