पुल्लिंग की पहचान
१.हिन्दी वर्णमाला ‘इ, ई, ऋ’ को छोड़कर सब वर्ण पुल्लिंग कहलाते
है ।
२.अनाजों के नाम पुल्लिंग होते है । जैसे – गेहूँ, बाजरा, चावल,
आदि, अपवाद – अरहर, मूँग, जुआर ।
३.दिनों और महिनों के नाम पुल्लिंग होते है । जैसे – रविवार, सोमवार,
चैत, वैशाख आदि।
४.ग्रहों के नाम पुल्लिंग होते है ।जैसे – सूर्य, चन्द्र, राहु
आदि । अपवाद – पृथ्वी ।
५.देशों के नाम पुल्लिंग होते है ।जैसे – भारत, चीन, जापान आदि ।
६.पर्वतों और समुद्रों के नाम पुल्लिंग होते है ।जैसे – हिमालय,
हिन्दमहासागर आदि ।
७.प्राय; पेड़ों के नाम पुल्लिंग होते है । जैसे – पीपल, शीशम
आदि ।
८.द्रव्य पदार्थों के नाम पुल्लिंग होते है । जैसे – लोहा, सोना,
पानी, घी, तेल आदि ।अपवाद – मिट्टी, चाँदी ।
९.भारी, मोटी, भद्दी, वस्तुएँ प्राय; पुल्लिंग होती है । जैसे
– गड्ढा, गट्ठर, शहतीर, रस्सा, कोल्हू, टीला आदि ।
१०.अकारान्त तत्सम संज्ञा शब्द पुल्लिंग होते है ।जैसे – धन, जल,
फल आदि ।
११. हिन्दी की अकारान्त संज्ञाएँ प्रायः पुल्लिंग होती है । जैसे
– छाता, बाजा, चमड़ा, गुस्सा आदि ।
१२.संस्कृत के वे शब्द जिनके अन्त मे ‘ख’ अथवा ‘ज’ आता हौ पुल्लिंग
होते है । जैसे – सुख, दुख, जलज, अनुज आदि ।
१३.संस्कृत के वे शब्द जिनके अन्त मे ‘त्र’ आता है पुल्लिंग होते
है । जैसे – शस्त्र, नेत्र, पात्र, चरित्र आदि ।
१४.अरबी, फारसी के ‘खाना’ प्रत्यय (पीछे लगने वाले) शब्द पुल्लिंग
होते है । जैसे – दवाखाना, डाकखाना आदि ।
१५.अरबी, फारसी के दान प्रत्यय वाले शब्द पुल्लिंग होते है । जैसे
– फूलदान, कमलदान आदि ।
१६.आ, आव, पा, पन, न –ये प्रत्यय जिन शब्दों के अन्त मे हों वे
प्रायः पुल्लिंग होते है ।
१७.यात्रा के साधनों में – ताँगा, स्कूटर, ट्रक, इंजन, हवाईजहाज,
राकेट आदि पुल्लिंग है।
१८.शरीर के अंग – हाथ, पैर, सिर, नाक, कान, बाल, माथा, कंठ, घुटना
शब्द पुल्लिंग है ।
१९.वस्त्रों के नाम – रुमाल, कुर्ता, पाजामा, कोट, पेटीकोट, सूट,
हैट, कच्छा, घाघरा, मोजे, दुपट्टा, गाउन शब्द पुल्लिंग है ।
२०.सब्जियाँ – शलगम, अदरक, टमाटर, आलू, कचालू, खीरा, बैंगन, मटर,
प्याज, लहसुन, टिंडा करेला, नींबू, तरबुज, सिंघारा शब्द पुल्लिंग है ।
२१.नीचे लिखे समूहवाचक शब्द सदा पुल्लिंग में प्रयुक्त होते है
–
दल, झुंड, समूह, ग्रुप, मंडल, जत्था, वर्ग, समाज, समुदाय, संघ
।