लिंग–निर्णय के लिये एक बहुत ही महत्वपूर्ण नियम
जिस शब्द का लिंग –निर्णय करना हो, उसे बहुवचन में
बदलकर देखें कि उसके अन्त मे ‘आँ’ अथवा ‘एँ’ आ रहा है या नही ।यदि ‘आँ’ या ‘एँ’ आ रहा
है तो शब्द स्त्रीलिंग होगा; यदि नही आ रहा है; तो पुल्लिंग होगा ।
उदाहरण के लिये निम्नलिखित तालिका देखिए –
शब्द बहुवचन
रुप एँ अथवा आँ है या नही निर्णय
दरवाजा दरवाजे अन्त मे ‘एँ’ या ‘आँ’ नही है । पुल्लिंग
खिड़की खिड़कियाँ अन्त मे ‘आँ’ आता है । स्त्रीलिंग
कुर्सी कुर्सियाँ अन्त मे ‘आँ’ आया है
। स्त्रीलिंग
पंखा पंखे अन्त मे ‘एँ’ या ‘आँ’ नही
आया । पुल्लिंग
मेज मेजें अन्त मे ‘एँ’ आया है । स्त्रीलिंग
पुस्तक पुस्तकें अन्त मे ‘एँ’ आया है। स्त्रीलिंग
रोटी रोटियाँ अन्त मे ‘आँ’ आयाहै । स्त्रीलिंग
सब्जी सब्जियाँ अन्त मे ‘आँ’ आया है । स्त्रीलिंग
पेंसिल पेंसिलें अन्त मे ‘एँ’ आया है । स्त्रीलिंग
दीवार दीवारें
अन्त मे ‘एँ’ आया
है । स्त्रीलिंग
दूध दूध अन्त मे ‘एँ’ नही आया । पुल्लिंग
पानी पानी अन्त मे ‘एँ’ नही आया । पुल्लिंग
हवा हवाएँ अन्त मे ‘एँ’ आया है । स्त्रीलिंग
चादर चादरें अन्त मे ‘एँ’ आया है । स्त्रीलिंग
कार कारें अन्त मे ‘एँ’ आया है । स्त्रीलिंग
मोटर मोट्रें अन्त मे ‘एँ’ आया है । स्त्रीलिंग
रेल रेलें अन्त मे ‘एँ’ आया है । स्त्रीलिंग
लोटा लोटे ‘एँ या ‘आँ’ नही आया । पुल्लिंग
थाली थालियाँ अन्त
मे ‘आँ’ आया है । स्त्रीलिंग
कटोरी कटोरियाँ अन्त मे ‘आँ’ आया है । स्त्रीलिंग