अर्थ के आधार पर शब्दों के भेद
[१] एकार्थी [२] अनेकार्थी
[३]पर्यायवाची [४] विलोम या विपरीतार्थक
१. एकार्थी शब्द – वे शब्द जिनका
प्राय; एक ही अर्थ होता है, एकार्थी शब्द कहलाते है। व्यक्तिवाचक संज्ञा शब्द इसी भेद
के अन्तर्गत आते है । जैसे – महात्मा गाँधी , मदनमोहन मालवीय जी आदि ।
२. अनेकार्थी
शब्द – जिन शब्दों के एक से अधिक शब्द हों, अनेकार्थी शब्द कहलाते है ।
जैसे – (१) कर – हाथ ,टैक्स , किरण (२) कल – मशीन ,आने वाला कल , बीता हुआ कल ।
३. पर्यायवाची या समानार्थी शब्द
- जहाँ एक अर्थ को बताने वाले अनेक शब्द हों, उन्हें पर्यायवाची शब्द या समानार्थी
शब्द कहते है ।
जैसे -
आँख - नयन , लोचन , नेत्र , आदि ।
वॄक्ष - पादप
, गुल्म , तरु आदि ।
४. विलोम या
विपरीतार्थक शब्द - ऐसे शब्द जिनक अर्थ शब्द के अर्थ से उलटा हो वे
शब्द आपस में विपरीतार्थक शब्द या विलोम शब्द कहलाते है ।
जैसे - रात – दिन ,
आलोक – अन्धकार ।
विकार की दॄष्टि से शब्द के भेद
१. विकारी शब्द - वे शब्द जिनका रुप बदलता है, विकारी शब्द कहलाते
है । जैसे - लडका , लडके , लडकियाँ आदि ।
२. अविकारी शब्द
- वे शब्द जिनके रुप मे विकार या परिवर्तन
नही आता, अविकारी शब्द कहलाते है । जैसे – और ,किन्तु ,परन्तु ,क्योंकि आदि ।
विकारी अविकारी
१. संज्ञा १. क्रिया विशेषण
२. सर्वनाम २.
सम्बन्ध बोधक
३. विशेषण
३.योजक, समुच्चयबोधक
४. क्रिया ४. द्योतक, विस्मयादिबोधक