Noun and its types

संज्ञा (Noun)

किसी वस्तु, प्राणी, स्थान, भाव, गुण, या स्थिति के नाम को संज्ञा कहते है । जैसे – सचिन, मोर, आगरा, कोमलता, ज्ञान, गरीबी आदि । ये सभी शब्द नाम है । नाम को ही संज्ञा कहते है । 

सचिन व्यक्ति का नाम है, मोर प्राणी का नाम है, आगरा एक नगर का नाम है । कोमलता एक भाव का नाम, ज्ञान गुण का और गरीबी एक स्थिति का नाम है । ये सभी नाम संज्ञा शब्द कहलाते है ।

संज्ञा के भेद

संज्ञा के मुख्य रुप से निम्नलिखित तीन भेद होते है –
१ . व्यक्तिवाचक संज्ञा 
२ . जातिवाचक संज्ञा
३ . भाववाचक संज्ञा 

१. व्यक्तिवाचक संज्ञा  जिस पद से किसी विशेष व्यक्ति, स्थान, अथवा वस्तु के नाम का बोध हो, उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते है । जैसे – गाँधी जी, अहमदाबाद, ताजमहल आदि ।

२.जातिवाचक संज्ञा – जिस पद से किसी व्यक्ति, स्थान, वस्तु, अथवा प्राणी के जातिसूचक नाम का बोध हो, उसे जातिवाचक संज्ञा कहते है । जैसे – आदमी, नगर, मकान आदि ।

३. भाववाचक संज्ञा – जिस संज्ञा पद से किसी स्थिति, गुण अथवा भाव से नाम का बोध होता हो, उसे भाववाचक संज्ञा कहते है ।जैसे – सफलता, ममता, अमीरी, शक्ति आदि ।

कुछ विद्वान अंग्रेजी व्याकरण के आधार पर संज्ञा के और भी दो भेद मानते है ।
१. द्र्व्यवाचक संज्ञा 
२. समूहवाचक संज्ञा  

१. द्रव्यवाचक संज्ञा जिन संज्ञा शब्दों से द्रव्य अथवा धातु का बोध होता है उन्हें द्रव्य वाचक संज्ञा कहते है ।इन संज्ञाओं को नापा या तोला जाता है । जैसे – सोना, चाँदी, दूध, तेल आदि ।

२. समूहवाचक संज्ञा – समूह के नाम का बोध कराने वाली संज्ञा को समूहवाचक अथवा समुदायवाचक संज्ञा कहते है ।जैसे – कक्षा, समाज, झुंड, भीड आदि ।

{ हिन्दी में द्रव्यवाचक संज्ञाएँ जातिवाचक की ही भेद मानी जाती है }
logo
Dictionary Logo
Facebook Page Twitter Page Google+ Page