अव्यय


अव्यय

अव्यय को अधिकारी शब्द भी कहते है ।  
अधिकारी शब्द – वे शब्द जिनमें लिंग, वचन, विभक्ति आदि के कारण कोई परिवर्तन नही आता, अधिकारी शब्द कहलाते है   । इन शब्दों का रुप, लिंग, वचन और कारकों से प्रभावित होकर नही बदलता ।

अधिकारी शब्दों के भेद

१. क्रियाविशेषण                         २. सम्बन्धबोधक
३. योजक                                   ४. विस्मयादिबोधक

१. क्रियाविशेषण- जो शब्द क्रिया की विशेषता प्रगट करें, उन्हें क्रियाविशेषण कहते है।
          जैसे – आज, कल, यहाँ, वहाँ आदि ।

क्रियाविशेषण के भेद

(क) स्थानवाचक क्रियाविशेषण -जो शब्द क्रिया के स्थान या दिशा के बारे में बोध कराए, उसे स्थानवाचक क्रियाविशेषण कहते है ।
          जैसे – तुम बाहर बैठो ।                  वह उपर बैठा है ।
यहाँ ‘बाहर’ और ‘उपर’ शब्द क्रिया के स्थान का बोध करा है ।
स्थानवाचक क्रियाविशेषण शब्द – यहाँ, वहाँ, भीतर, बाहर, पास, दूर, बाएँ, दाएँ, सामने आदि ।
(अ) स्थिति सूचक- जहाँ, वहाँ, यहाँ, आगे, पीछे, सामने, ऊपर, पास, आदि ।
(आ) दिशा सूचक –इधर, उधर, जिधर, किधर, दाएँ, बाएँ आदि ।
(क) कालवाचक क्रियाविशेषण – जो शब्द क्रिया के होने के समय को सूचित करें, उसे कालवाचक क्रियाविशेषण कहते है ।
जैसे – (क) वह कल आया था । (ख) तुम अब जा सकते हो ।
          यहाँ ‘कल’ और ‘अब’ शब्द समय का ज्ञान कराने के कारण कालवाचक क्रियाविशेषण है ।
कुछ अन्य काल वाचक क्रिया विशेषण शब्द –आज, कल, जब, तब, प्रातः, सायं, रात भर, दिन भर आदि ।

(ख) परिमाण वाचक क्रिया विशेषण - जो शब्द क्रिया के परिमाण (मात्रा) को प्रगट करे, उन्हें परिमाण वाचक क्रिया विशेषण कहते है ।
जैसे – (क) कम बोलो                             (ख) अधिक पीओ ।
यहाँ ‘कम’ और ‘अधिक’ शब्द क्रिया के परिमाण के बारे में बता रहे है, अतः ये शब्द परिमाण वाचक क्रियाविशेषण है ।
परिमाणवाचक क्रियाविशेषण शब्द – अधिक, थोड़ा, बहुत, कम, तनिक, खुब, अल्प, केवल, आद 

(ग) रीतिवाचक क्रियाविशेषण – जो शब्द क्रिया की रीति या विधि का बोध कराएँ, उन्हें रीतिवाचक क्रियाविशेषण कहते है ।
जैसे – (क) राकेश धीरे धीरे चलता है ।        (ख) वह तेज भागता है ।
यहाँ ‘धीरे –धीरे’ और ‘तेज’ शब्द क्रियाओं की रीति के बारे में बता रहे हैं, अतः ये रीतिवाचक क्रियाविशेषण है ।
रीतिवाचक क्रियाविशेषण के प्रकार
१.निश्च्यवाचक – अवश्य, बेशक, सचमुच, वस्तुतः आदि ।
२.अनिश्चयवाचक – शायद, कदाचिद, संभवतः, अकसर आदि ।
३.कारणात्मक –क्योंकि, अतः, अतएव, इसलिए आदि ।
४.आकस्मिकतात्मक – सहसा, अकस्मात, अचानक, एकाएक, आदि ।
५.स्वीकारात्मक – हाँ, सच, ठीक, बिल्कुल, आदि ।
६.निषेधात्मक –न, मत, नही, आदि ।
७.आवृत्यात्मक- गटागट, धड़ाधड़, आदि
८.अवधारक – ही, तो, भर तक, आदि ।
logo
Dictionary Logo
Facebook Page Twitter Page Google+ Page