सर्वनाम और सार्वजनिक विशेषण में अन्तर
जो शब्द (यह, वह, कोई, आदि) संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होते
हैं और अकेले आते है तो, वे सर्वनाम कहलाते है ।
जब ये शब्द (यह, वह, कोई, कुछ आदि) संज्ञा के बदले आते है और संज्ञा
की ओर संकेत करते है तो ये सार्वजनिक विशेषण बन जाते है ।
जैसे – (क) वह खेलता हैं । (सर्वनाम)
वह फूल मेरा है
। (विशेषण)
(ख) कोई गा रहा
है । (सर्वनाम)
कोई बालक रो रहा है । (विशेषण)
संख्यावाचक विशेषण और परिमाण वाचक विशेषण में अन्तर
जो शब्द
संज्ञा का ज्ञान कराएँ, उन्हें संख्यावाचक विशेषण कहतें है । गिनती कराने वाले शब्द
संख्यावाचक होते है । जिन वस्तुओं की नाप तोल की जा सके, उनके वाचक शब्द परिमाण वाचक
विशेषण कहलाते है । जैसे कुछ बालक खेल रहे है । (संख्यावाचक) कुछ पानी नीचे गिर गया
। (परिमाणवाचक)
विशेषणों के विकार
१.विशेषण शब्द विकारी होते है । अतः विशेषणों के लिंग, वचन, और
कारक विशेष्य के अनुसार बदलते हैं ।
जैसे – अच्छा बच्चा । अच्छी
बच्ची ।
अच्छे बच्चे । अच्छी बच्चियाँ ।
अकारान्त पुल्लिंग विशेषणों के रुप बहुवचन में नही बदलते ।
जैसे – सुन्दर, किशोर, सभी सुन्दर बालक ।
२.हिन्दी में विशेषण शब्दों के आगे विभक्ति चिन्ह नही लगते ।
जैसे – वीर बालक का, ऊँचे घर में । यहाँ ‘वीर’ और ‘ऊँचे’ शब्द
विशेषण हैं । इनमें कारक चिन्ह नही लगे ।
३.आकारान्त विशेषण बहुवचन में परिवर्तित होते समय ‘एकारान्त’ हो
जाते है ।
जैसे –अच्छा लड़का, अच्छे लड़के ।
४.कुछ तत्सम विशेषणों के तत्सम स्त्रीलिंग रुपों का ही प्रयोग
किया जाता हैं ।
जैसे – विदुषी कन्या, रुपवती पत्नी ।
५.अनेक बार विशेष्य का लोप कर विशेषणों का ही संज्ञा के रुप में
प्रयोग किया जाता है ।
जैसे – बडों का आदर करों । वीरों का सम्मान करो ।